राजस्थान : लोगों के रोजगार बंद लेकिन शराब की दुकानों से खुली रहेगी सरकार की कमाई

By: Ankur Sat, 24 Apr 2021 5:41:19

राजस्थान : लोगों के रोजगार बंद लेकिन शराब की दुकानों से खुली रहेगी सरकार की कमाई

बढ़ते आंकड़ों के चलते राजस्थान में सख्ती बरती जा रही हैं और वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया हैं। इसी के साथ आम दिनों ममे कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को ही सुबह 6 से 11 बजे तक खुलने की छूट दी गई हैं। राजस्व विभाग ने आज शनिवार को आदेश जारी करते हुए शराब की दुकानों को सब्जियों की दुकानों को खोलने के लिए दिए समय के अनुसार ही खोलने के आदेश जारी किए हैं। इन जरूरी चीजों में सरकार ने शराब को भी शामिल किया हैं और सुबह 6 से 11 बजे तक शराब के ठेके भी खुले रहेंगे। जहां एक तरफ दुकान बंद होने से लोगों के काम-धंधे बंद हो गए हैं वहीँ शराब की दुकानों से सरकार की कमाई चालू रहेगी। राजस्थान में कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन भले न मिले, लेकिन शराब के शौकीनों को दिक्कत नहीं होगी। हालांकि वीकेंड लॉकडाउन शनिवार व रविवार को दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगी।

वित्त विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक शराब की दुकानाें के अलावा रेवेन्यू से जुड़े विभाग मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग, परिवहन, वाणिज्यिककर विभाग, आबकारी विभाग के कार्यालय शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि इन कार्यालयों में पब्लिक डिलिंग से जुड़े काम दोपहर 2 बजे तक ही होंगे। इसके अलावा खनन से जुड़े सेक्टर पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा, यानी इस सेक्टर को फैक्ट्रियों की श्रेणी का मानते हुए संचालित करने की अनुमति जारी की है।

रेवेन्यू का बड़ा स्रोत है आबकारी महकमा

शराब की बिक्री जितनी पीने वालों के लिए अहम है, उससे ज्यादा राज्य सरकार के लिए। सरकार की आय के बड़े स्रोतों में से एक है आबकारी महकमा। सरकार को इस महकमे से पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में ही 9 हजार 751 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था। मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार ने इस महकमे से 13500 करोड़ रुपए रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य रखा है।

जानें कौनसी दुकानें खुलेगी और किन पर रहेगी पाबंदी

किराना, खाद्य पदार्थ की होलसेल और रिटेल दुकानें, पशुचारे की दुकानें, सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी। शनिवार-रविवार बंद रहेंगी। डेयरी और दूध की दुकानें सुबह 6 से 12 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक खोल सकेंगे। मंडियां, फल-सब्जी, फूलमालाओं की दुकानें, फल सब्जी के ठेले और मोबाइल वैन को सातों दिन सुबह 6 स 11 बजे तक की अनुमति होगी। वीकेंड पर शनिवार-रविवार को डेयरी, मंडियों, फल सब्जियों की दुकानों और ठेलों को छोड़ सभी दुकानें बंद रहेंगी।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: शराब के शौकीनों के लिए सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगे मयखाने, वीकेंड लॉकडाउन पर रहेंगे बंद

# उदयपुर : दस हजार के पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या, मिले 923 नए संक्रमित, 9 मरीजों की कोरोना से मौत

# सीकर : लॉकडाउन के बावजूद बाजार में घूम रहे लापरवाह लोग, सामने आए 585 नए संक्रमित, 5 की मौत

# श्रीगंगानगर : कोरोना में लापरवाही पड़ रही भारी, सामने आए एक दिन में सबसे ज्यादा 338 नए मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com